युनैन चीन का दक्षिण पश्चिमी प्रांत है। इसका क्षेत्रफल ४,३६,२०० वर्ग किमी. एवं जनसंख्या १,९१,००,००० (१९५७) है। इस प्रदेश के पश्चिम और उत्तर पश्चिम में ऊँची पर्वतश्रेणियाँ तथा यांग्त्सीक्यांग मीकांग और सैल्विन नदियों की गहरी, तंग घाटियाँ (gorges) हैं। कुछ पर्वत चोटियाँ १६,००० फुट से भी अधिक ऊँची हैं। यहाँ ग्रीष्म ऋतु अगस्तश् से मार्च तक रहती है। कुनमिंग में दिसंबर का ताप ८ सें. तथा जुलाई का २१ सें. है। वर्षा का औसत ४०-४२ इंच है। धान यहाँ की मुख्य फसल हैं। इसके अतिरिक्त मक्का, जौ,ू गेहू, तिलहन एवं पोस्त अन्य महत्वपूर्ण पैदावार हैं । भेड़ और अकड़ियाँ भी पाली जाती हैं ।

टीन, कोयला, लोहा, ताँबा, सोना, ऐंटीमनी और टंगस्टन खनिज यहाँ प्राप्त होते हैं । साथ ही साथ निजी क्षेत्र में यंत्र, कृषियंत्र, वस्त्र, रबर, सीमेंट आदि के कारखाने स्थापित किए गए हैं । बर्मा सड़क, यहॉ की राजधानी कुनमिंग से लाशिओं (Lashio) तक जाती हैं । [राजेंद्रप्रसाद सिंह]