याकूब बाइबिल में इस नाम के अनेक व्यक्तियों का वर्णन है। उनमें से निम्न व्यक्ति विशेषश् रूप से उल्लेखनीय हैं-

(१)�� कुलपति याकूब, उनका दूसरा नाम इसराए था। उनले पिता इसाक इसहाक के पहलौठे पुत्र के अधिकार प्राप्त करने के लिये इन्होंने अपने भाई एसी के साथ छल कपट किया था (उत्पत्ति ग्रंथ, अ० २७)। उन्होंने अपनी दो पत्नियों और दो दासियों से बाहर पुत्र उत्पन्न किए थे, जो इसराएली जाति के बारह वंशों के प्रवर्तक हैं। याकूब का देहांत मिश्र देश में हुआ (उत्पत्ति ग्रंथ, ५०,३)। बाइबिल के कुछ स्थलों में यह स्पष्ट नहीं हो पाता हि उनमें यामूब की चरचा है अथवा इसराएली जाति की।

(२)�� जेवेदी के पुत्र और योहन के भाई। यह अपने भाई की तरह ईसा के बारह पट्ट शिष्यों में से थे और सन् ४२ ई० में शहीद बन गए (ऐक्टस ऑव दि एपोसल्स, अध्याय १२)।

(३)�� आलफेयुस, के पुत्र और ईसा के रिश्तेदार एवं पट्ट शिष्य; इनके दो पत्र बाइबिल के उत्तरार्ध में सम्मिलित हैं।

सं० ग्रं० - एनसाइक्लोपीडिक डिक्शनरी ऑव दि बाइबिल, न्यूययार्क १९६३।श्श् ((फ़ादर) आस्कर वेरेक्रुइसे)