यशोदा (१) भागवत पुराण के अनुसार द्रोण वसु की पत्नी धरा का अवतार, नंद गोप की पत्नी जिन्होंने कृष्ण को पाला था (भाग०, १०.२९)। कृष्ण के ही जन्म के दिन यशोदा के गर्भ से एक कन्या हुई थी जिसे वसुदेव उठा ले गए और उसके स्थान पर नवजात कृष्ण को रख गए थे।

(२) हविष्मत् की मानसकन्या सुस्वधा जो विश्वमहत् की रानी और दिलीप खट्वांग की माता थी।श् [रामज्ञा द्विवेदी]