म्यूलियर कांस्टेंटिन (१८३१-१९०५) इस बेल्जियन शिल्पकार और चित्रकार का जन्म ब्रुसेल्स के समीप देहात में हुआ। उसने अपनी कला के लिये जनसाधारण के विषय ही चित्रित किए। �खान मजदूर� �पुल का चौकीदार� और �घास काटनेवाले� आदि विषय की शिल्पाकृतियाँ विशेष प्रसिद्ध हैं। उसने �बास पद्धति� से चित्रावली बनाई जिसे वह श्रमिकों का स्मारक कहता रहा। �दी साले सान रोक� आदि अनेक चित्र बनाए तथा खान मजदूर और कारखानों के मजदूर वर्गो के संघर्ष पर चित्रावली चित्रित की। [भाऊ समर्थ]