म्यूलियर कांस्टेंटिन (१८३१-१९०५) इस बेल्जियन शिल्पकार और चित्रकार का जन्म ब्रुसेल्स के समीप देहात में हुआ। उसने अपनी कला के लिये जनसाधारण के विषय ही चित्रित किए। खान मजदूर पुल का चौकीदार और घास काटनेवाले आदि विषय की शिल्पाकृतियाँ विशेष प्रसिद्ध हैं। उसने बास पद्धति से चित्रावली बनाई जिसे वह श्रमिकों का स्मारक कहता रहा। दी साले सान रोक आदि अनेक चित्र बनाए तथा खान मजदूर और कारखानों के मजदूर वर्गो के संघर्ष पर चित्रावली चित्रित की। [भाऊ समर्थ]