मोसुल नगर, स्थिति : ४६� २६� उ० अ० तथाश् ४३� ६� पू० दे०। यह नगर इराक में दजला नदी के किनारे, बगदाद से २३० मील उत्तर-पश्चिम, टेपेग्वारा नगर से १५ मील दक्षिण की ओर स्थित है। इसका पृष्ट प्रदेश अत्यंत उपजाऊ है, जिसमें अनेक प्रकार का खाद्यान्न, रसदार मीई फलोंवाले उद्यान तथा सुदंर चरागाह के लिये प्रसिद्ध था, जो कसलिन के नाम से जाना जाता था। अब यहाँ धातु के बरतन बनाए जाते हैं। पास में ही अनेक पेट्रोलियम तेल के स्रोत हैं। इसकी जनसंख्या १,७९,६४६ (१९६३) है।श्श् [विजयराम सिंह]