मासादिग, मोहम्मद मासादिग माहम्मद का जन्म १८८० ई० के लगभग तेहरान में हुआ था। वे ईरान के भूतपूर्व राजस्व मंत्री हिदायत के पुत्र थे। मोसादिग ने सर्वप्रथम खुरासान प्रांत में राजस्व अधिकर्ता के पद पर कार्य किया। मोहम्मद अली शाह के साथ कटु संब्धां हो जाने के कारण उनका स्वदेश छोडने को बाध्य होना पड़ा। पैरिस और स्विट्जरलैंड में अध्ययन करने के पश्चात् जब वे ईरान वापस आए, तो कुछ काल के लिये उनको न्याय मंत्री (१९२०), राजस्व मंत्री (१९२१) और विदेश मंत्री (१९२२) बनाया गया। किंतु शाह रजा खाँ पहैलवी से मतभेद होने के कारण उनको अपना सार्वजनिक जीवन समाप्त करना पड़ा। सन् १९४४ में राजनीतिक क्षेत्र में पुन: प्रवेश करने पर मोसादिग को मजलिस का सदस्य बनाया गया। १५ मार्च १९५१ को तेल राष्ट्रीयकरण कानून पारित होते ही,श् मोसादिग ईरान के प्रधान मंत्री चुने गए। सन् १९४३ तक शाह पहेलवी के साथ उनके संबंध बहुत खराब हो चुके थे। नवँबर १९४३ में मोसादिग पर मुकदमा चलाया गया और राजद्रोह के अपराध में उनको कैद की सजा दी गई जिसकी अवधि १९४६ में समाप्त हुई।श् [लालजी सिंह]