मोलेकाज़श्(Moluccas) द्वीपसमूह, यह द्वीपों का एक समूह हैं, जो पूर्वी हिंदेशिया में, सेलेबीज तथा न्यूगिनी के मध्य में ३२,३०० वर्ग मील पर फैला हुआ है। इसके अंतर्गत हेमाहारा, सीराम, बूरू, अंवोइना, तेरनाट, अरु द्वीप तथा कोई द्वीप सम्मिलित हैं। ये सभी ज्वालामुखी तथा अन्य शुष्क उजाड़ पर्वतमालाओं द्वारा भरे पड़े हैं। कहीं कहीं चौड़े समतल मैदान हैं, जो अत्यंत उपजाऊ हैें। मैदानों में सभी तरह की उष्ण कटिबंधी वस्तुएँ उत्पन्न की जाती हैं। यहाँ से गरी, गरम मसाले तथा कड़ी लकड़ियों का निर्यात होता है। [विजयराम सिंह]