मोंतेकोर्विनो जिप्रोवानी पिकोदि, (१२४७-१३२८ ई०) आपने इटली के मोंतेकोर्विना (Montecorvino) नामक स्थान में एक उच्च कुल में जन्म लिया था। फ्राँसिस्की धर्मसंघ में प्रवेश कर आपने फारस तथा आरमनिया में धर्मप्रचार में धर्मप्रचार का कार्य किया और बाद में आप चीन चले गए। वहाँ कई हजार नेस्तोरियन ईसाइयों को तथा कम से कम ५००० गैर ईसाइयों को रोमन काथलिक चर्च में संमिलित कर लिया। अंत में आप चीन के बिशप बने और वहाँ ३४ वर्ष तक काम करने के बाद आपकी मृत्यु हुई। [कामिल बुल्के]