मैथिअस ग्रनेवाल्ड (१४७०/८०-१५२८) ग्रनेवाल्ड विश्वविख्यात व्यक्तिचित्रकार (पोर्टेट पेंटर) ड्यूरर जर्मनी का समकालीन चित्रकार। वह आर्च विशप-एलेक्टर ऑव मेंज़ के दरबार का चित्रकार था पर उसके बारे में बहुत कम ज्ञात हो सका है। वह शायद जोबू वर्ग में उत्पन्न हुआ था। उसके बनाए चित्र भी बहुत कम मिलते हैं। उसके दो ही चित्र चर्चित हैं- म्यूनिख में प्राप्त मेकिंग आव क्राइस्ट' तथा इस्न्हीम के चर्च के लिये बनाया गया चित्र। इन चित्रों से लगता है कि वह रिनेसाँ कला का परिचय पा चुका था क्योंकि उसके चित्रों में पर्सपेक्टिव तथा स्पेस डिविजन का ज्ञान यथेष्ट मिलता है।

[रामचंद्र शुक्ल]