मैग्नेसाइट (Magnesite) मैग्नीशियम कार्बोनेट है। क्षारीय तापरोधक खनिजों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। यह खनिज सफेद होता है और उसका आपेक्षिक घनत्व 2.9-3.1 है। मैग्नेसाइट के निक्षेप प्रधानत: मद्रास राज्य के सेलम, मैसूर के मैसूर तथा उत्तरप्रदेश के अल्मोडा जिले में स्थित हैं। कुछ लघु निक्षेप कुर्ग, राजस्थान तथा बिहार में भी प्राप्त हुए हैं। सेलम तथा मैसूर के निक्षेपों में अनुमानत: १०० फुट की गहराई तक प्राय: १० करोड़ टन खनिज विद्यमान हैं। अल्मोड़ा के निक्षेप भी पर्याप्त विस्तृत हैं, किंतु इन निक्षेपों के संबंध में अनेक बातों का अभी ज्ञात नहीं हो सका है। सलेम का मैग्नेसाइट निक्षेप उच्च कोटि का होता है। यातायात के साधनों के अभाव के कारण इनपर कोई विशेष कार्य न किया जा सके, किंतु भविष्य में ये पर्याप्त लाभदायक सिद्ध होगें, इसमें भी कोई संदेह नहीं। सन् १९५७ में मैग्नेसाइट का उत्पादन ८८,८८५ टन था जिसका मूल्य १७,९५००० रूपया हुआ। इनमें से लगभग विदेश को निर्यात किया गया तथा शेष भाग भारत में ही ऊष्मा प्रतिरोधक ईटों के निर्माण, इस्पात और विद्युत् भटिठयों में आस्तर देने में और सीमेंट बनाने में प्रयुक्त हुआ। इसके लवणां का व्यवहार औषधियों, कागज और लुगदी के निर्माण, उनके धोने और पेंट बनाने में होता है ।
[महाराजनारायण मेहरोत्रा]