मेंफिस (Memphis) स्थिति: ३५' उ० अ० तथा ९०' प० दे०। यह संयुक्त राज्य, अमरीका के टेनेसी राज्य में, सेंट लुईस से २३५ मील दक्षिण, मिसिसिपी नदी के किनारे २७५ फुट की ऊँचाई पर स्थित, राज्य का सबसे बड़ा एवं व्यापारिक तथा औद्योगिक नगर है। यह एक प्रमुख बंदरगाह तथा रेल एंव वायुमार्ग का केंद्र भी है। इसके समीप में मक्का, चावल, गेहूँ, तंबाकू, सोयाबीन, फल, तरकारी एवं दुग्ध पदार्थो का उत्पादन होता है। कपास का तो यह एक प्रसिद्ध केंद्र ही है। खनिजों में कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, संगमरमर, चीनी मिट्टी (kaolin) एवं मृत्तिकापिंड (ball clays) पाए जाते हैं। इस नगर के समीप में ही सैकड़ों वर्ग मील के क्षेत्र में कठोर लकड़ी के वन हैं। यहाँ मोटर गाड़ियों, टायर ट्यूब, लौह-इस्पात एवं इनकी बनी हुई बहुत सी वस्तुओं, साज सज्ज़ा के समानों, शराब, प्लाईवुड (स्तर काष्ठ) एवं वेनीर (शल्कल काष्ठ) की चीजों तथा लकड़ी के खिलौनों, दवाओं, सुगंधियों, यंत्रों, बजली के उपकरणों, अस्त्र शस्त्रों, वार्निश एवं रंगों, साबुन, बिनौला के तेल, बैटरी, स्नेहकों (lubricants), गोल्फ के दंड़ों रेयन की लुगदी, जूतों, रेल की पटरियों एवं धातु की चद्दरों का निर्माण होता है। कुछ चीजों, (hardware), पंसारी एवं मिल की चीजों की थोक व्याजार के लिये यह संयुक्त राज्य, अमरीका में अपना महत्व रखता है। यह नगर टेनेसी राज्य का सबसे साफ सुथरा नगर माना जाता हैं। सुदंर इमारतों, चिकित्सालयों एवं उपवनों के लिये यह प्रसिद्ध है। यहाँ संग्रहालय, क्रीड़ा स्थल तथा सभा भवन हैं। यहाँ छह रेडियो प्रसारण केंद्र हैं। इसकी जनसंख्या ४,९७,५२४ (१९६०) है।