मिकिर पहाड़ियाँ स्थिति: २६° ३०¢ उ० अ० तथा ९३° ३०¢ पू० दे। भारत के असम राज्य में, असम श्रेणी एवं ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य, नौगाँव एवं शिवसागर जिलों में स्थित पहाड़ियाँ हैं। पूर्व में धंसिरी एवं पश्चिम में कपिली नदियाँ इसे मुख्य पर्वतीय क्षेत्र से अलग करती हैं। पहाड़ियों की ऊँचाई ४,५०० फुट तक है। यहाँ लोहा एवं कोयला खनिज मिलते हैं। पहाड़ियों की ढाल तीव्र है। अधिकांश क्षेत्र जंगलों से भरा है। आदिवासियों में मिकिर प्रमुख हैं जो यहाँ बसनेवाले अन्य आदिवासियों से अधिक शांतिप्रिय हैं। कृषि में कपास, धान, एवं मिर्च प्रमुख उपजें हैं [कैलाशनाथ सिंह]