माही १. नदी, पश्चिमी भारत की नदी है। माही का उद्गम ग्वालियर के समीप हुआ है। यह राजस्थान के धार, झबुआ और रतलाम जिलों तथा गुजरात राज्य से होती हुई खंभात की खाड़ी द्वारा अरबसागर में गिरती है। नदी की कुल लंबाई ३५० मील है।

२. नगर, स्थिति: ११° ४३¢ उ० अ० तथा ७५° ३३¢ पू० दे० भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नगर है। सन् १७२२-२३ से यह मद्रास राज्य के मालाबार जिले में फ्रांसीसी कॉलोनी था, किंतु सन् १९५४ में यह फ्रांस के अधिकार से मुक्त होकर पॉन्डिचेरी के साथ ही भारत का केंद्रशासित क्षेत्र बना दिया गया। इसके समीपस्थ भाग में नारियल के वृक्षों के कुंज दृष्टिगोचर होते है।