माल्म (Malmo) स्थिति ५५°३३' उ० अ० तथा १३°८' पू० दे०। दक्षिण-पश्चिमी स्वीडन का प्रमुख बंदरगाह तथा देश के बड़े नगरों में तीसरा सबसे बड़ा नगर है। यह स्टाकहोम से ३८४ मील दूर है तथा नहर द्वारा समुद्र से संबद्ध है। जाड़ों में बर्फभंजक स्टीमरों से नहर को खुला रखा जाता है। यह देश का व्यापारिक औद्योगिक तथा यातायात का मुख्य केन्द्र है। रेल, मोटर गाड़ियाँ चमड़े का काम, तंबाकू, चॉकलेट तथा लोहे संबंधी कार्य होते है। [विजयराम सिंह]