मारमारा सागर (Marmara sea) स्थिति : ४० ४०oo तथा २८ १५ पूo देo। पश्चिमी एशिया में टर्की के बीच डार्डेनल्ज़ तथा बॉसपोरस सागर के मध्य स्थित, १२० मील लंबा तथा ५० मील चौड़ा एक सागर है, जो यूरोपीय तुर्क राज्यों को एशिया स्थित राज्यों से अलग करता है। इसके अतिरिक्त डार्डेनल्ज़ द्वारा यह एजिऐन सागर से मिला हुआ है। इसका क्षेत्रफल ४,५०० वर्ग मील है। इसकी सबसे अधिक गहराई ७०० फैदम है और सबसे गहरे भाग, ५०० फैदम से अधिक, इसके उत्तरी भाग की तीन तलहटियों में है। इसमें अनेक छोटे द्वीप है, जिनमें सबसे बड़ा मारमोरा द्वीप पश्चिम की ओर स्थित है, जो २४ मील लंबा एवं पॉच मील चौड़ा है।

[कृष्णकुमार लाल]