मलाकंद दर्र स्थिति: ३४° ३२' उo अo और ७१° ४६' पूo देo। पश्चिमी पाकिस्तान में पेशावर के ४० मील उत्तर, उत्तर पूर्व स्थित दक्षिणी स्वात क्षेत्र का एक दर्रा है। इस दर्रे से होकर एक प्राचीन बौद्धकालीन सड़क जाती है। १६वीं शताब्दी के प्रारंभ में यूसुफजाई पठानों ने इसी दर्रें में से होकर स्वात घाटी में प्रेवश किया था। समीप में स्थित मलाकंद गाँव में जलविद्युत्गृह है जिसकी क्षमता २०,००० किलोवाट है।
[ राजेंद्रप्रसाद सिंह]