मयूरभंज स्थिति : २१° १७' से २२° ३४' उoo तथा ८५° ४०' से ८७° १०' पूo देo। यह भारत के उड़ीसा राज्य का एक जिला है जो पूर्व में बालेश्वर, दक्षिण में केंदुझरगढ़ तथा उत्तर एवं परिश्चम में बिहार के सिंधभूम जिले से घिरा है। इसका क्षेत्रफल ४,०२२ वर्ग मील तथा जनसंख्या १२,०४,०४३ (१९६१) है। जिले के दक्षिण में मेघासनी पहाड़ी सागरतल से ३,८२४ फुट तक ऊँची है। यहाँ पर लोहा बड़ी मात्रा में निकाला जाता है। अभ्रक भी मिलता है।