मनसूर, बरबरी (अफ्रीका माइनर) के हम्मादीद वंश का छठा बादशाह (१०८८-११०४ ईo), इसने अरबी बद्दुओं के आक्रमण के विरुद्ध अपने राज्य की दृढ़तापूर्वक रक्षा की। १०९०-९१ ईo में अपनी नई राजधानी बूगी का निर्माण कराया। इसके अतिरिक्त उसने कई सुंदर भवन भी बनवाए।
संo ग्रंo--रिज़वी, सैo अo अo : इब्ने खलदून का मुकद्दमा, लखनऊ, १९६१।
[सैयद अतहर अब्बास रिजवी]