मनसूर अबू जाफर अब्दुल्लाह दिन मुहम्मद, दूसरे अब्बासी खलीफा, (७५४ ईo--७७५ ईo) ने अब्बासी शासन को दृढ़ बनाने के अतिरिक्त अपनी राजधानी के लिये बगदाद का निर्माण कराया। प्रसिद्ध बरमकी वज़ीर खालिद बिन बरमक उसका मुख्य परामर्शदाता था।

संo ग्रंo--तबरी, अबू जाफ़र मुहम्मद बिन जरीर : तारीख समुल बलमुलूक, लीडेन, १८७९, १९०१; ब्रोकमान (Brockelmann) हिस्ट्री ऑव दि इस्लामिक पीपुल, लंदन, १९५९।

[सैयद अतहर अब्बास रिजवी]