भद्रावती स्थिति: १३° ५२¢ उ. अ. तथा ७५° ४०¢ पू. दे.। भारत में मैसूर राज्य के शिवमोगा जिले का, शिवमोगा से १८ किमी. दूर स्थित एक नगर है। लोहा इस्पात के कारखाने के कारण नगर की काफी प्रसिद्धि है। इस कारखाने की विशेषता यह है कि इसमें ईधंन के रूप में लकड़ी के कोयले का उपयोग होता है। लोहा बाबाबूदन की पहाड़ियों एवं चूना मंडी गुड्डा से प्राप्त किया जाता है। लोहे इस्पात के अतिरिक्त अल्कतरा, अमोनियम सल्फेट, सीमेंट आदि पदार्थो का उत्पादन भी होता है। इसकी जनसंख्या ६५,७७६ (१९६१) है।