भदोही स्थिति २५ २४¢ उ. अ. तथा ८२ ३८¢ पू. दे.। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में वाराणसी जिले की एक तहसील एवं नगर है। वाराणसी से ४५ किमी. पश्चिम में स्थित है। यहाँ की जलवायु गरम तथा नम है और भूमि उपजाऊ है। कृषि के अतिरिक्त कालीन तथा दरी बनाने के कुटीर उद्योग भी यहाँ हैं। भदोही व्यापारिक केंद्र भी है जहाँ से कालीन, दरियाँ तथा बचे हुए कृषि उत्पाद बाहर भेजे जाते हैं। यहाँ की जनसंख्या २०,३०२ (१९६१) है। (रामसहाय खरे)