ब्रिस्टल स्थिति : ५१० २६¢ उ. अ. तथा २० ३५¢ प. दे.। पश्चिमी इंग्लैंड में इसी नाम की काउंटी में स्थित नगर है जो ऐवन नदी के मुहाने से छह मील ऊपर स्थित है। तंबाकू, अनाज, केला आदि फल, मिट्टी का तेल, इमारती लकड़ी, तिलहन, जस्ता, रसायनक और शराब का व्यापार होता है। सिगरेट, चॉकलेट हवाई जहाज, मोटर साइकिल, चीनी आदि के उद्योग होते हैं। चिड़ियाघर, गरम चश्मे आदि दर्शनीय हैं। यह उत्तम बंदरगाह भी है। लंदन से यह ११८ मील पश्चिम में स्थित है। इसकी जनसंख्या ४,३६,००० (१९६१) है। इसी नाम के नगर संयुक्त राज्य, अमरीका की हर्टफर्ड एवं वाशिंगटन काउंटियों में भी है। (निर्मला कौशिक)