ब्रामा का संपीडक प्रेस (Bramah's press) यह द्रवचालित प्रेस (दाबक) पैस्कैल के द्रव-दाब संबंधी नियम के आधार पर बनाया गया है। इसे नीचे चित्र में दिखलाया गया है। पिस्टन च को हत्थे द्वारा ऊपर नीचे चलाया जाता है, छोटे बेलन का वाल्व छ खुल जाता है और बड़े वेलन घ का वाल्व बंद हो जाता है। इससे छोटे बेलन में, आंशिक निर्वात हो जाने के कारण, हौज से पानी खिंचकर भर जाता है। पिस्टन च को नीचे दबाने पर वाल्व छ बंद

्व्राामा प्रेस

क. शीर्ष, ख. मंच (ploten), ग. दबानेवाला दंड, घ. बड़ा बेल्व, च. पिस्टन, छ. छोटे बलन का वाल्व, ज. पंप तथा झ. पंप चलानेवाला हत्या।

हो जाता है और बड़े बेलन का वाल्व खुल जाता है। इससे बड़े बेलन में पानी भर जाता है और दबानेवाले दंड ग को ऊपर की ओर दबाता है। यह दंड ऊपर उठकर मंच ख को ऊपर उठाता है। मंच और प्रेस की छत के बीच, रूई, कागज इत्यादि के गट्ठर, जिन्हें दबाना होता है, रख दिए जाते हैं। मंच के ऊपर उठने से उनका आयतन कम हो जाता है। तब उनके बंडल आसानी से बाँधे जा सकते हैं। (सुरेशचंद्र गौड़)