ब्रामांते, लात्सारी (१४४४-१५१४) इटली के प्रसिद्ध वास्तुशिल्पी ब्रामांते का असली नाम डोनेटो दि अग्नेलो था। उनका जन्म उरबिनो के मॉन्ते आस्द्रुअल में हुआ। वे चित्रकार के रूप में भी जाने जाते रहे। उनकी चित्राकृतियों से पता लगता है कि उन्होंने शायद चित्रकार मॉन्तेना, पियरो दे ला फ्रांचेस्का तथा विंसेंसो फ़ोपा से कलाशिक्षा ग्रहण की। रोम में रह कर उन्होंने अनेक छोटे छोटे भवननिर्माण का कार्य किया। उनमें पोप के लिए बनाया हुआ चाँसेदी का महल तथा सान पियेमो-अ-मॉन्तेरिओं में बना गोल मंदिर प्रसिद्ध हैं। (भाऊ समर्थ)