ब्रात्यिस्लावा (Bratislava) स्थिति : ४८� १०� उ. अ. तथा १७� ७� पू. दे.। यह दक्षिणी मध्य चैकोस्लोवेकिया में विएना से लगभग ३५ मील पूर्व, डैन्यूब नदी के किनारे, स्लावेकिया प्रदेश की राजधनी है। सन् १५४१ में यह हंगरी की राजधानी था। यह उपजाऊ मैदान तथा औद्योगिक क्षेत्र के बीच में स्थित है। कई सुंदर पार्क तथा भवन, पुराने तथा आधुनिक गिरजाघर, नगरपालिका भवन, एक आधुनिक अस्पताल, स्लोवेक विश्वविद्यालय, राज्य बीमा हेडक्वार्टर्स आदि ने नगर की उन्नति में योग दिया है। उत्तम वायुमार्ग द्वारा अन्य नगरों से जुड़ा है। उद्योगों में लोहा-इस्पातउद्योग, सूती कपड़ा उद्योग, रसायनक, खाद्य संसाधन (processing), कागज, लकड़ी का काम तथा विद्युत संबंधी काम होते हैं। (निर्मला कौशिक)