ब्रॉक, सर टॉमस (१८४७-१९२२) रॉयल अकादमी के आजीवन सदस्य तथा प्रसिद्ध अंग्रेज शिल्पकार ब्रॉक द्वारा बनाई गई लॉर्ड सिडेनहम की कृति बंबई में है। लीड्स के मध्यवर्ती चौराहे पर घोड़े पर सवार एडवर्ड की प्रतिकृति १९०१ में इन्होंने बनाई थी। उसी साल इन्होंने बकिंघम राजभवन के सामने रानी विक्टोरिया की स्मृति में शिल्पाकृति बनाई, जिसपर उन्हें राजा से 'कमिशन' का सम्मान मिला। उनकी कृतियाँ सुंदर हैं। उनके बनाए व्यक्तिशिल्प भावनाओं की कोमलता, सशक्तता, संयम, सुरुचि एवं अलंकारपूर्ण रचना के उदाहरण हैं। शिल्पकार फ़ोले का प्रभाव आरंभ के कुछ दिनों की इनकी कृतियों पर रहा। (भाऊ समर्थ)