ब्रह्मांड अनादिकाल से सृष्टि की उत्पत्ति, जीवों के निर्माण एवं ब्रह्मांड की रचना मानव के लिए रहस्यपूर्ण तथा कौतूहल के विषय रहे हैं। सृष्टि की उत्पत्ति और ब्रह्मांड की रचना के साथ विभिन्न देशों में अनेक पुराकथाएँ (Myths) जुड़ी हुई हैं। कालांतर में लोगों ने इसे धार्मिक एवं दार्शनिक रूप देने का प्रयत्न किया और सभ्यता के क्रमिक विकास के साथ साथ मानव का अन्वेषक मन इसकी तर्कपूर्ण एवं वैज्ञानिक परिभाषा देने में भी सफल हुआ है।