ब्रसल्ज़ स्थिति : ५०� ५१ उ. अ. तथा ४� २१� पू. दे.। यह बेल्जियम
के मध्य में ब्राबेंट प्रांत में ऐंटवर्प (आनवेयर Anveres)
से २६ मील दक्षिण सीन नदी के किनारे तथा ऐंटवर्प को शालेंर्वा
(Charleroi) से मिलनेवाली नहर पर स्थित, बेल्जियम
की राजधानी तथा प्रसिद्ध औद्योगिक नगर है। इसका निचला भाग
पुराना तथा ऊपरी भाग नया है। यहाँ सेंट माइकेल एवं
सेंट गुडूले (Gudule)
के गिरजाघर, नॉट्रेडैम डेस विक्टौईस (Notre
Dam des victoires) का गिरजाघर, ग्रांड प्लेस, राजा का महल,
आधुनिक आर्ट संग्रहालय, संसदभवन दर्शनीय हैं। यहाँ विश्वविद्यालय
है, तथा सुंदर पार्क भी हैं। वाटरलू का प्रसिद्ध युद्धक्षेत्र यहाँ
से ९ मील दक्षिण में है। यह हवाई मार्ग द्वारा
बर्लिन, पैरिस, लंदन, न्यूयॉर्क, काहिरा, तेहरान, ट्रिपोली
आदि से संबद्ध है। फीते, दरियाँ, कपड़े, फर्नीचर, रसायनक,
साबुन, पर्दे, विद्युत् संयंत्र आदि बनाने का काम होता है।
(पुष्पा कपूर)