बोस्टन स्थिति : ४२� २०� उ. अ. तथा ७१� ३� प. दे.। संयुक्त राज्य, अमरीका के मासाचुसेट्स राज्य की राजधानी तथा न्यूइंग्लैंड का सबसे बड़ा नगर है। यह न्यूयॉर्क नगर से वायुयान द्वारा १८८ मील दूर है एवं औद्योगिक, व्यावसायिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा चिकित्सा एवं शोधकार्य का केंद्र है। जनवरी का औसत ताप - १.१� सें. तथा जुलाई का औसत ताप लगभग २२� सें. तथा औसत वर्षा ३९ इंच होती है। मिस्टिक नदी शीतकाल में हिम से मुक्त रहती है अत: बंदरगाह के लिए रास्ता खुल रहता है। यहाँ का बंदरगाह बहुत उन्नत अवस्था में है। २२१ फुट ऊँचा बंकर हिल मोनूमेंट (Bunker Hill Monument),हिस्टोरिकल सोसायटी तथा संग्रहालय दर्शनीय हैं। यह बेंजामिन फ्रैंकलिन, पो तथा इमर्सन की जन्मभूमि है। यहाँ कई विश्वविद्यालय हैं। पूर्वी बोस्टन में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। (पुष्पा कपूर.)