बोखुम (Bochum) स्थिति : ५० २८ उ. अ. तथा ७ १२ पू. दे.। पश्चिमी मध्य जर्मनी के वेस्टफेलिया प्रदेश में एसेन से नौ मील पूर्व एवं डॉर्टमुंट से ११ मील उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिमी जर्मनी की राजधानी बॉन के दक्षिण में लगभग ५० मील की दूरी पर स्थित नगर है। यह राइन नदी की सहायक नदी पर बसा हुआ है। औद्योगिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यहाँ लोहा, इस्पात आदि का उद्योग होता है। यंत्र तथा जस्ते भी बनते हैं। यहाँ की जनसंख्या ३,४२,४०० (१९६१) है। (बिभा मुखर्जी)