बेरहमपुर स्थिति : १९�१८� उ.अ. तथा ८४�४८� पू.दे.। यह भारत में उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले में, मद्रास से कलकत्ता जानेवाले मार्ग पर, कलकत्ता से ३७४ मील दूर स्थित नगर है। यह जिले का सबसे बड़ा नगर तथा शासन का प्रमुख केंद्र है। नगर का आधार पूर्वी भाग जो 'भापुर' (Bhapur) कहलाता है, काफी स्वच्छ व सुंदर है। पश्चिमी आधा भाग पाट-बेरहमपुर कहलाता है। पहिले यही पाट बेरहमपुर प्रमुख गाँव था, जो बाद में नगर बना। यह काफी घना बसा है। प्रमुख उद्योग रेशम बुनना, टसर रेशम से विभिन्न रंगों के वस्त्र बनाना, चीनी बनाना आदि हैं।