बेंजामिन याकूब का कनिष्ठ पुत्र (दे. याकूब)। यूसूफ ने अपने भाइयों की परीक्षा लेने के उद्देश्य से उन्हें आदेश दिया कि वे बेंजामिन को मिस्त्र से उनके पास ले आवें (दे. उत्पत्ति ग्रंथ ४२, ४)। बेंजामिन इसराएल राज्य के बारह वंशों में से एक के प्रवर्तक हैं। बेंजामिन वंश जूदा (येरूसलेम) के उत्तर में बस गया, उसका इतिहास यूदावंश से घनिष्ठ संबंध रखता है। संत पाल बेंजामिन वंशी थे। (फादर आस्कर)