बूकारेस्ट (Bucharest) स्थिति : ४४२५ उ.अ. तथा २६१० पू.दे.। डिंबॉवीत्सा नदी के किनारे, दक्षिणी रोमानिया में स्थित रोमानिया की राजधानी है। यह व्यापारिक महत्व का नगर है। आधुनिक इमारतें, पार्क, चौड़ी सड़कें, विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय पुस्तकालय तथा गिरजाघर आदि के कारण इसे पूर्वी पैरिस कहा जाता है। यहाँ आटा पीसने, मिट्टी का तेल साफ करने, चमड़ा कमाने, कपड़ा बुनने, रसायनक, साबुन, कागज तथा औजार बनाने के उद्योग होते हैं।