बुखनेर लुडविग (१८२४-१८९९) जर्मन दार्शनिक तथा चिकित्सक, जिसने यूनिवर्सिटी के अपने अध्यापनकाल में प्रसिद्ध पुस्तक 'शक्ति और पदार्थ' की रचना की। वह अपनी अति भौतिकवादी विचारधारा के लिए बदनाम था, जिसके कारण अंतत: उसे यूनिवर्सिटी का अध्यापक पद छोड़ना पड़ा। (श्रीकृष्ण सक्सेना)