बिल्फ़िगेर, जार्ज बर्नहार्ड (१६९३-१७५०) जर्मन दार्शनिक, गणितज्ञ एवं राजनयिक, जो वोल्फ से बड़ा प्रभावित था। हाल यूनिवर्सिटी में अध्यापन के पश्चात् उसे ड्यूक चार्ल्स एलेक्ज़ेंडर ने प्रिवी काउंसिलर बनाया। ड्यूक की मृत्यु के बाद, रिजेंसी कौंसिल के सदस्य के रूप में शिक्षा, धर्म, कृषि और वाणिज्य में उसका प्रबंध अत्यंत सफल रहा, और सही अर्थों में वह राज्य का प्रमुख बन गया। (श्रीकृष्ण सक्सेना)