बिन्ह डिन्ह (Binh Dinh) स्थिति : १३° ५५¢ उ. अ. तथा १०९° ७¢ पू. दे.। दक्षिणी वियतनाम में ह्यू से २१० मील दक्षिण-पूर्व, पूर्वी समुद्रतट से कुछ ही दूर स्थित एक नगर है। नगर के समीपस्थ भाग में धान, सेमवर्गीय फलियाँ, बंदगोभी, शकरकंद, नारियल, सुपाड़ी तथा चाय पैदा की जाती है। रेशम का धंधा नगर का प्रमुख उद्योग है।