बार्नावास, संत साइप्रेस का एक ईसाई यहूदी, जो चर्च के प्रारंभिक काल में येरूसलेम में बड़ा क्रियाशील था (दे. ऐक्ट्स ऑव दि एपोसल्स, अध्याय ४)। संत पाल के धर्मपरिवर्तन के बाद संत बार्नाबास ने येरूसलेम के ईसाइयों से उनका परिचय करा दिया। बाद में उन्होंने संत आल को अंतिओक में बुलाया और वह संत पाल की प्रथम मिशनरी यात्रा में उनका साथी रहा।

सं. ग्रं. - एनसाइक्लोपीडिक डिक्शनरी ऑव दि बाइबिल, न्यूयार्क, १९६३। (फादर आस्करे.)