बॉज़निया एवं हर्ट्सेगोवीना (Bosnia and Herzegovina) स्थिति : ४४°४०¢ उ.अ. तथा १७°¢ पू.दे.। यह यूगोस्लाविया के मध्य में स्थित संघीय इकाई (Federal unit) है। इसका क्षेत्रफल ५१,१२९ वर्ग मील है। पहले यह हंगरी तथा ऑस्ट्रिया का एक प्रांत भी रह चुका है। सारायेवो (Sarajevo) यहाँ की राजधानी है। (विनयकुमार अस्थाना)