बहावलपुर स्थिति : नगर, २८° ५५¢ उ.अ. तथा ७१° ३०¢ पू.दे.। यह एक डिवीजन तथा नगर है जो पश्चिमी पाकिस्तान में सतलुज नदी के बाएँ ओर प्राचीन पंजाब तथा सिंध के मध्य में स्थित है। इस डिविजन का क्षेत्रफल ३२,४४३ वर्ग मील तथा जनसंख्या ३२,०५,००० (१९६१) है। बहावलपुर शहर इस राज्य की राजधानी है जो सतलुज नदी के बाएँ किनारे पर स्थित है। १८वीं शताब्दी में यह स्वतंत्र राज्य था। दोनों महायुद्धों में इस राज्य का सहयोग काफी रहा है। इस राज्य में नदी के किनारे के भाग को छोड़कर पहले सारा भूभाग उजाड़ था परंतु सिंचाई का प्रबंध हो जाने के कारण खेती का विस्तार लगभग पूरे प्रदेश में हो गया है। (उ.कु.सिं.)