बहाउद्दीन, कुतुब आलम मख्दूम जहानियाँ सैयद ज़लालुद्दीन के पौत्र थे। वह तथा उनके पुत्र मंझन, शाह आलम गुजरात के बड़े प्रसिद्ध सूफी संत समझे जाते हैं। उनकी मृत्यु दिसंबर, १४५३ ई. में हुई थी। उनका मकबरा अहमदाबाद से तीन कोस पर तबवा में है।

सं.ग्रं. - अल्दुल हक़ मुहद्दिस देहलवी : अख्वारुल अख्यािर (देहली, १९१४, फारसी) (सैयद अतहर अब्बास रिज़वी)