फ़ौलाद मिर्ज़ा मुगल सम्राट् अकबर का एक सेवक सरदार। अकबर ने सर्वप्रथम इसे तूरान का राजदूत बनाकर भेजा। यह सुन्नी मत के सबंध में कट्टर दुराग्रही था। इस धार्मिक द्वेष के कारण उसने तत्कालीन प्रसिद्ध विद्वान् मुल्ला अहमद ठट्टवी की हत्या कर दी। इससे क्षुब्ध होकर सम्राट् ने दंड स्वरूप इसकी भी हत्या करवा दी।

श्