फेर्री लुइगी (१७२६-१७९५) इटालियन दार्शनिक, जो क्रमश: क्लोरेस और रोम में दर्शन का प्रमुख अध्यापक रहा। दर्शन के इतिहासकार के रूप में उसकी अधिक ख्याति है। जहाँ तक उसे स्वयं के दर्शन का प्रश्न है, वह सिमान, सैमियट आदि के मनोविज्ञानवाद और रोमकिति और गियोबर्टी के आदर्शवाद का सम्मिश्रण है। (श्रीकृष्ण सक्सेना.)