फेर्मि, एनरिको (Fermi, Enrico, सन् १९०१-१९५४) नोबेल पुरस्कार विजेता एवं इटैलियन भौतिक विज्ञानी थे। फेर्मि का जन्म २९ सितंबर, १९०१ को रोम शहर में हुआ। शिक्षा-दीक्षा गटिंगेन एवं लाइडेन में हुई तथा तदुपरांत रोम में भौतिकी के प्राध्यापक नियुक्त हुए।
इन्होंने भारी तत्वों के नाभिकों को तोड़ने के संबंध में महत्वपूर्ण शोध कार्य किया तथा सन् १९३४ में, न्यूट्रॉन की बमबारी द्वारा भारी तत्वों के नाभिकों को तोड़ने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार फेर्मि ने तत्वांतरण करने में महत्वपूर्ण कार्य किया। कृत्रिम रेडियो ऐक्टिव पदार्थों का सृजन करने के उपलक्ष्य में, सन् १९३८ में, इन्हें नोवेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।
ये सन् १९३९ में कोलंबिया विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक नियुक्त हुए। सन् १९४२ में इन्हें प्रथम परमाणु भट्टी बनाने में सफलता मिली। नाभिकीय विज्ञान में आपका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। (अंगिका प्रसाद सक्सेना)