प्रद्युम्न रुक्मिणी के गर्भ से उत्पन्न श्रीकृष्ण के पुत्र जो कामदेव के अवतार माने जाते हैं। जन्म के सातवें दिन श्रीकृष्ण के शत्रु शंबरासुर ने इन्हें चुराकर अपनी पत्नी मायावती को दे दिया। मायावती रति का ही अवतार थी। उसने प्रद्युम्न को पूर्वजन्म की सारी कथा बतला दी। फलस्वरूप वे शंबर को मारकर मायावती को लेकर द्वारका चले।(रामाज्ञा द्विवेदी)