पोर्ट टोउफीक स्थिति : 290� 540' उ. अ. तथा 320� 32� पू. दे.। स्वेज की खाड़ी के ऊपरी भाग में स्वेज नगर में प्रवेश करते समय काहिरा से ७२ मील पूर्व-पूर्व-दक्षिण तथा पोर्ट सईद से ८६ मील दक्षिण-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है पोर्ट सईद से आनेवाले रेलमार्ग का यह सबसे दक्षिणी एवं अंतिम स्टेशन है।
(राजेंद्रप्रसाद सिंह)