पापोकाटेपेट्ल (Popocatepetl) स्थिति : 190� 10� उ. अ. तथा 980� 40� प. दे.। यह मेक्सिकों में प्रशांतमहासागर तथा ऐटलैंटिक सागर के मध्यवर्तीय स्थल पर, मेक्सिको नगर से ४० मील दक्षिण-पूर्व, सागर तल से १७,८८३ फुट ऊँचा एवं उत्तरी अमरीका का पाँचवाँ सबसे ऊँचा प्रसुप्त ज्वालामुखी पर्वत है। इसके नाम का अर्थ है घुएँवाला पर्वत, क्योंकि अब भी कभी कभी इसके मुँह से धुआँ एवं गैसें निकला करती हैं। इसका शंकु (crater) ५०० फुट गहरा है। मेक्सिको की पर्वतशृंखलाओं में ओरज़ाबा के बाद यह ऊँचाई में दूसरे नंबर का पर्वत है। इसका शंकु समढाल तथा वर्ष भर बर्फ से आच्छादित रहता है। विस्तृत बड़बामुख में शुद्ध गंधक का भंडार है जिसके कुछ अंश का शोषण भी किया गया है।(बेचन दुबे)