पेवार (Peiwar) दर्रा स्थिति : ३४० उ. अ. तथा ७०० पू. दे.। अफगानिस्तान एवं पश्चिमी पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी फ्रंटियर प्रॉविंस को व्यापारिक मार्ग द्वारा मिलानेवाला एक दर्रा है, जो काबुल के ५५ मील दक्षिण-पूर्व में ८,५३१ फुट की ऊँचाई पर स्थित है। गारदेज (अफगानिस्तान) से पाकिस्तान के सीमांत प्रदेश के पाराचिनार नगर को जानेवाल मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है। इस दर्रे को पेवार कोतल भी कहते हैं।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)