पेलोटास स्थिति : ३१० ४२० द. अ. तथा ५२० २३फ़ प. दे.। दक्षिणी ब्राजिल में रीऊ ग्रैडे टू सूल राज्य में सांउन गोंनसालू नदी के बाँए किनारे, लैगोया डॉस पटोस झील के दक्षिण सिरे पर स्थित एक नगर है जो रीऊ ग्रैड के ३० मील उत्तर-पश्चिम में पड़ता है। पेलोटास सांउन गोंनसालू नदी के बाँए किनारे, लैगोया डॉस पटोस झील के दक्षिणी सिरे पर स्थित एक नगर है जो रीऊ ग्रैं के ३० मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम में पड़ता है। पेलोटास साउंन पोउलू एवं ग्रैंड नगरों तथा आर्जेनटीना और यूरुग्वे देशों से रेलमार्ग द्वारा संबद्ध है। यह मांस तथा तत्संबंधी उद्योग धंधों के लिये प्रसिद्ध है। इस नगर में पशुओं के बहुत से वधस्थान हैं जहाँ हजारों पशु प्रतिदिन काटे जाते हैं। कारखानों में मांस एवं इसके उपजातों को डब्बों में भरकर बाजारों में भेजते हैं। जूता तथा साजसज्जा उद्योग भी महत्वपूर्ण हैं। पेलोटास सुंदर पोताश्रय के कारण ब्राजिल का प्रसिद्ध बंदरगाह भी है। पेलोटास के आवासीय भाग तथा उपनगरीय क्षेत्र आकर्षक हैं। इस नगर की जनसंख्या ७९,६४९ (१९५०) थी।
(राजेंद्रप्रसाद सिंह)