पेनाइन ऐल्पस ऐल्प्स पर्वत का दक्षिण-पश्चिमी भाग है, जो इटली और स्विटसरलैंड की सीमा पर दक्षिण-पश्चिम में ग्रेट सेंट बर्नार्ड दर्रा से लेकर उत्तर-पूर्व में सिंप्लॉन दर्रा तक फैला हुआ है। इस पर्वत के पश्चिम में माउंट ब्लैंक पर्वत श्रेणी (फ्रांस और इटली की सीमा पर), उत्तर में ऊपरी रोन (ङण्दृदड्ढ) घाटी, पूर्व-उत्तर-पूर्व में लपांटीन ऐल्प्स और दक्षिण में डॉरा बाल्टेआ नदी हैं। मॉन्टेरोसा समूह में इसका सर्वोच्च बिंदु ड्डफूरस्पित्से चोटी में (१५,२०३ फुट) है। मिशाबेल हूर्नर (१४,९२३ फुट), मैटरहॉर्न, (१४,७०१ फुट) एवं विसहॉर्न (१४,७२९ फुट) अन्य महत्वपूर्ण चोटियाँ हैं। स्विट्सरलैंड की उत्तरी ढाल पर असंख्य हिमसरिताएँ पाई जाती हैं जिनमें गार्नर सबसे प्रसिद्ध है। पेनाइल ऐल्प्स को स्विट्सरलैंड में वालिस ऐल्पस कहते हैं।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)