पेन गंगा मध्य प्रदेश में देयूलघाट नामक पर्वत से निकलनेवाली नदी है। पहले यह बरार क्षेत्र के अंतर्गत आती थी। इसकी लंबाई इसके उद्गम स्थान से वर्धा तक, जहाँ यह वर्षा नदी में मिलती है, २०० मील है। इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ पूस, अरना तथा अरान नदियाँ हैं, जो इसमें मिलने के पहले ही आपस मे मिलकर उत्तर से आकर इसमें मिलती हैं। विदर्भ इसी के किनारे पर बसा है जो पुराने समय में बहुत प्रसिद्ध नगर था।(रमेशचंद्र दुबे)